Tuesday, 7 November 2017

छगन चहेता की कविता "जो हुआ हैं सीमा पर शहीद, ,,,,,,"

 सेना के सैनिक हमारे लिए भगवान समान हैं जिनकी वजह से हम शैतानों से सुरक्षित है।।

            ::  कविता ::

 जो हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी तो माँ का लाड़ला होगा
किसी की गोदी को उसका भी इन्तजार होगा ।

जो हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी तो किसी बहन का वीरा होगा
किसी की राखी को उसका भी इन्तजार होगा ।

हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी किसी का पिया होगा
किसी की माँग को तो उसके सिन्दूर का इंतजार होगा ।

हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी किसी पिता का प्यारा होगा
किसी के बुढ्ढे कंधों का सहारा होगा ।

हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी किसी का बाबुल होगा
किसी को तो उसके छाया की भी जरूरत होगी ।

हुआ हैं सीमा पर शहीद
उसके भी अरमानों का कुछ मान होता तो होगा
उसका भी कोई सपनों का संसार होता तो होगा ।।
               ।।जय जवान ।।।
                                     *छगन चहेता
Really, I am love .....Indian Army

No comments:

Post a Comment

डायरी : 2 October 2020

कुछ समय से मुलाकातें टलती रही या टाल दी गई लेकिन कल फोन आया तो यूँ ही मैं निकल गया मिलने। किसी चीज़ को जीने में मजा तब आता है जब उसको पाने ...