सेना के सैनिक हमारे लिए भगवान समान हैं जिनकी वजह से हम शैतानों से सुरक्षित है।।
:: कविता ::
जो हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी तो माँ का लाड़ला होगा
किसी की गोदी को उसका भी इन्तजार होगा ।
जो हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी तो किसी बहन का वीरा होगा
किसी की राखी को उसका भी इन्तजार होगा ।
हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी किसी का पिया होगा
किसी की माँग को तो उसके सिन्दूर का इंतजार होगा ।
हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी किसी पिता का प्यारा होगा
किसी के बुढ्ढे कंधों का सहारा होगा ।
हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी किसी का बाबुल होगा
किसी को तो उसके छाया की भी जरूरत होगी ।
हुआ हैं सीमा पर शहीद
उसके भी अरमानों का कुछ मान होता तो होगा
उसका भी कोई सपनों का संसार होता तो होगा ।।
।।जय जवान ।।।
*छगन चहेता
Really, I am love .....Indian Army
:: कविता ::
जो हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी तो माँ का लाड़ला होगा
किसी की गोदी को उसका भी इन्तजार होगा ।
जो हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी तो किसी बहन का वीरा होगा
किसी की राखी को उसका भी इन्तजार होगा ।
हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी किसी का पिया होगा
किसी की माँग को तो उसके सिन्दूर का इंतजार होगा ।
हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी किसी पिता का प्यारा होगा
किसी के बुढ्ढे कंधों का सहारा होगा ।
हुआ हैं सीमा पर शहीद
वो भी किसी का बाबुल होगा
किसी को तो उसके छाया की भी जरूरत होगी ।
हुआ हैं सीमा पर शहीद
उसके भी अरमानों का कुछ मान होता तो होगा
उसका भी कोई सपनों का संसार होता तो होगा ।।
।।जय जवान ।।।
*छगन चहेता
Really, I am love .....Indian Army
No comments:
Post a Comment