Friday, 21 September 2018

ढ़लती शाम ...

तस्वीर सुजेश्वर पहाड़ी के शिव मंदिर से , उस दौरान लाखाराम ने ली थी जब मैं, हेतु लिम्मा व लाखा राम के साथ वहाँ गया था ।

उसकी कक्षा का अन्तिम कालांश हमेशा खिडक़ी से बाहर झाँकने में ही व्यतीत होता ।
दरअसल उसका अन्तिम कालांश हमेशा से ही खाली रहता है । पहले पहल मन ही मन विद्यालय प्रबंधन को कोसता "साले घर जाने क्यों नहीं देते, फोकट के बैठा के ही तो रखते हैं ।"
इस समय सारी कक्षा आपस की बातों में मशगूल हो जाती मगर वो शामिल नही होता क्योंकि दो तरह के दोस्त होते हैं, एक जो पढ़ाई की बातें करतें हैं जिससे अब तक वो ऊब चुका होता है । दूसरे इधर-उधर की करते हैं, उससे उसे कोई समस्या नहीं होतीं मगर वो धीरे-धीरे, अपनी किशोरावस्था के मद में वहाँ तक पहुँच जातें हैं जहाँ , उसकी तहजीब जाने नहीं देती ।
उन्हीं बेहूदा चीजों से बचने के लिए । उसने खिड़की के पास वाली बेंच पर बैठना प्रारंभ किया जो अक्सर खाली ही रहती थी । जिसके दो कारण थे । एक तो चाॅक की डस्ट बहुत आतीं थी । दूसरा, बेंच के ऊपर लटकते खराब पंखे पर बैठने वाले कबूतरों का आतंक ।
ज्यों ही अन्तिम कालांश लगता । वो खिड़की के पास आकर बैठ जाता । सामने वो पाठ खोलकर रखता जो उसे याद होता ताकि सजा से बचा जा सके क्योंकि विद्यालय में ऐसा प्रचलन है कि खाली कालांश में बच्चा जो पेज खोलकर बैठा है उसमें से सवाल पूछों, जवाब मिलें तो ठीक नहीं तो दे पीठ पर धीक(मुक्का)।
आज वो अपने विद्यालय की दूसरी मंजिल की उस खिड़की से , इस देहाती शहर के दूसरे छोर पर स्थित सबसे ऊँची पहाड़ी को देख रहा था जिस पर शिवालय बना हुआ है ।
सोच रहा था । काश! किसी दिन जल्दी छुट्टी मिल जाए तो वो दोनों यहाँ से सीधे वहाँ, उस पहाड़ी पर जाएँ । इतनी तेजी से दौड़कर जाएँ कि सूर्य क्षैतिज के आँचल में समा भी ना पाए । हाँफते हुए वहाँ पहुँचे और शिवालय की पिछली दीवार पर बैठकर विशाल सूरज को बेहद शीतलता से छोटी छोटी पहाडियों की ओट में समाते हुए देखें । गर्म हुईं उनकी साँसे , इस सर्द शाम को ऊष्मा प्रदान करें जिससे वातावरण और भी सुहाना हो जाए ।
उस दिन ना शिवालय के आरती की आवाज़ आए ना तलहटी में स्थित मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आए । कानों में कुछ सुनाई दे तो सिर्फ नीड़ो की तरफ लौटते पक्षियों का कलरव, घरों की तरफ लौटते चरवाहों व पशुओं के कदमों की आवाजें ।
यह मानवीय चुप्पी टूटे तो बस उसके इस प्रश्न से कि प्रेम क्या है ? प्रेम, इस पर सोचा न जाए तो बेहतर है मगर फिर भी, यह वो आलौकिक भावना है जिसमें हर कार्य में स्वहित से पहले पर हित को रखा जाता है ।
यह सोच रखी जाती है कि उस पर मेरा अधिकार हो न हो , मुझ पर उसका सम्पूर्ण अधिकार है और जब दोनों और से एक ही भावना एक दूसरे के लिए विकसित हो तो प्रेम जीवित होकर तुम्हें जीने लगता है ।
यूँ ही बातों-बातों में रात गहरा जाए। अब तक साँसे ठण्डी हो जाए । उनके दरमियां दूरी कायम रहे भले तापमान गिरने लगें मगर वो अन्तर्मन से इतनें जकड़ जायें कि कोई एक उस दीवार से फिसल कर पीछे की अन्धी, गहरी खाई में गिर जाए तो दूसरे के प्राण भी उसी के साथ सदा के लिए घने अन्धेरे में कहीं खो जाए ।
सुबह के उजाले में दिखे तो बस एक बुत, साँस विहीन शरीर । जिस पर हो अनेकों सवाल, उसके खान-पान से लेकर उसके चरित्र तक ,, हरेक पर हो कईं सवाल । जिसकी पुष्टि की जिम्मेदारी हो , डाक्टरों व पुलिस के कंधों पर मगर उनके वैज्ञानिक यंत्र व विकसित सोच चुप्पी साधे रहे । फिर जिसे जो ठीक लगें वो अपने हिसाब से दोष मढ़ता रहे ।
यह सब देख, उनकी पवित्र आत्माएं । राधा-कृष्ण की आत्माओं से संवाद करती है कि यही फर्क है तुम्हारे और हमारे समय का ।
राधा-कृष्ण की आत्माएं अफसोस के साथ उत्तर देतीं हैं कि यही कारण है अब राधा-कृष्ण फिर जन्म नहीं लेते ।
हर रोज़ ज्यों ही शाम घिरने को आए वो फिर से वही जाकर बैठ जाए और साँसों से वातावरण को गर्म कर सूरज को डूबते हुए देखते रहें और फिर आरती-अज़ान को छोड़ पशु-पक्षियों व चरवाहों की आवाज़ सुनते हुए कहीं अंधेरे में खो जाए ।

छगन कुमावत "लाड़ला"©

Tuesday, 4 September 2018

है गुरुवर तुम्हें प्रणाम ...

पिताजी,  जिनसे ही इस जटिल
 मानव जीवन को सरलता व प्यार से
लबरेज़ होकर जीना सीखा ,,,
बहुत कुछ सीख रहा हूँ ।
 ।

      ¤ कविता ¤

है गुरुवर तुम्हें प्रणाम ।
है गुरुवर तुम्हें प्रणाम ।।

अर्जुन बनकर द्रोण को प्रणाम ।
राम बनकर वशिष्ठ को प्रणाम ।।

छाँट-छाँट अवगुण भगाएँ।
उबड़-खाबड़ जीवन पथ पर
अडिगता से चलना सिखाएँ ।।

है राष्ट्र निर्माता तुम्हें प्रणाम ।
है गुरुवर तुम्हें प्रणाम ।।

चंदा-सुरज की दुनिया से
वाकिफ़ कराया ।
न जाने कितनी मेरी
उलझनों को सुलझाना ।।

है पथ प्रदर्शक तुम्हें प्रणाम ।
है गुरुवर तुम्हें प्रणाम ।।

अपने ज्ञान चक्षु से
मेरा कौशल पहचाना ।
मुझमें है सूरज छूने का
हुनर आप से जाना ।।

है जीवन दिवाकर तुम्हें प्रणाम ।
है गुरुवर तुम्हें प्रणाम ।।

वैर, बेईमानी से
दूर बनाया ।
प्राणी मात्र के प्रति
प्रेम जगाया ।।

है देव तत्त्व तुम्हें प्रणाम ।
है गुरुवर तुम्हें प्रणाम ।।


छगन चहेता ©

Sunday, 2 September 2018

बस यूँ ही कभी-कभी...


डिब्बे में डिब्बा, डिब्बे में लस्सी ।
सबसे प्यारी तेरी हँसी ।।

ऐसी नादान शायरियाँ बनाता था तब , फिर भी न जाने क्यों ग़ालिब, फ़ैज को पढ़ने वाली । रोज़ कहती , लो सुनाओ ।
आज क्या बनाया ,,, नही कुछ नही
अरे सुनाओ,,, अब ज्यादा भाव मत खाओ
फिर सुनकर देर तक वाह! वाह! करती ।
मेरा उटपटांग शायरी बनाना, तुम्हें सुनाकर मुकम्मल कर जाना,,,, बस यही होता रहा कईं रोज़ तक ।
अबके छुट्टियाँ पड़ी तो ग़ालिब, फ़ैज, दुष्यंत को पढ़ा ।
कुमार विश्वास को सुना ताकि शेरों शायरी की विधा को समझ सकूँ ।
मतला, मुक्ता, क़ाफ़िया ,रदीफ़ को सीखा,,,
नया सत्र आरंभ हुआ लगा कि अब तुझे अच्छी-अच्छी शायरियाँ, ग़ज़लें सुनाऊंगा मगर पता चला कि तुमने शहर छोड़ दिया, लाज़िम भी था मुसाफ़िर जो थी ।
मेरा जज़्बातों को अल्फाज़ो में ढ़ालना बदस्तूर जारी रहा ।
वक़्त के पन्ने पलटते गये, शायरियाँ रफ कापियों के साथ रद्दी होती गई मगर मन में सुलगती रही ,,, उसके मुकम्मल होने को तेरे कानों तक पहुँचना जरूरी जो था ।
Instagram, FB , Twitter, blog पर शेयर किया । यही सोचकर कि तू इस भौतिक जहां में ना जाने कहीं मिले न मिले मगर इस आभासी दुनिया में तो मिल ही सकती है ।
सोशल मीडिया पर नया notification देखता हूँ तो लगता है कि हो सकता है ये तेरा होगा लेकिन वहाँ कोई और होता है । ना जाने कितनों के मोबाइल स्क्रीन से होकर वो दिलों तक जाती है मगर फिर भी अधूरी सी मुझे देखती है ।
Search box पर तेरा नाम डालाता ,,, हजारों परिणाम आए लेकिन मुझे तो किसी एक की खोज थी ।
कम्प्यूटर है इंसान नहीं न ,दिमाग़ हैं दिल नहीं न , फिर जज़्बात बेचारा कैसे समझता ।
वही नाम , सरनाम वाली दो-तीन प्रोफाइल देखकर,,, मन मारकर वापस से जज़्बातों को अल्फाज़ो में उतारने लग जाता हूँ ।
बस यूँ ही कभी कभी याद आता है,,,
बस यूँ ही कभी कभी ख्याल आता है,,,।


छगन चहेता ©

(तस्वीर,हेतु लिम्मा, लाखा राम के साथ  सुजेश्वर पहाड़ी के भ्रमण के समय की , कैमरे में लाखा राम ने सहेजी ।)

डायरी : 2 October 2020

कुछ समय से मुलाकातें टलती रही या टाल दी गई लेकिन कल फोन आया तो यूँ ही मैं निकल गया मिलने। किसी चीज़ को जीने में मजा तब आता है जब उसको पाने ...