महफिल में भले हमें भुला देना यारो।
गर आ जाए गम तो 'छगन' को बुला देना ।।
* छगन चहेता
किसी को खुद से गिला हैं,
किसी को खुदा से,
एक तु ही है जिसे हम से गिला है।।
* छगन चहेता
होता पता कि दुनिया को दिल नहीं चेहरा भाता है।
तो हम भी रिश्वत दे, खुदा से चेहरा सजा आते ।।
*छगन चहेता
गर आ जाए गम तो 'छगन' को बुला देना ।।
* छगन चहेता
किसी को खुद से गिला हैं,
किसी को खुदा से,
एक तु ही है जिसे हम से गिला है।।
* छगन चहेता
होता पता कि दुनिया को दिल नहीं चेहरा भाता है।
तो हम भी रिश्वत दे, खुदा से चेहरा सजा आते ।।
*छगन चहेता
No comments:
Post a Comment