Monday, 18 June 2018

नींव को अभी पकना है,,,,

वो अचानक झिझक कर उठा । लगा कोई स्वप्न देखा होगा, किशोर अवस्था में है, वैसा ही कुछ देखा होगा । ठीक से याद तो नही लेकिन चंचल मन की ख्वाहिश का कोई महल धड़ाम से गिरा हो ऐसा लगा ।
सोचा मुँह धो लें, बाल सँवार लें मगर अचानक जागने की वजह से बैचैनी हो रही थी । फ्रिज से पानी की बाॅटल निकाली और घर के सामने बनी मकान की नींव पर बैठ गया । वह नींव भी महल खड़ा करना चाहती थी लेकिन उसे अभी पकने के लिए छोड़ा गया था । महल का सुख लम्बे समय तक भोगने के लिए । उसे क़ाबिल होना होगा भार सहने के लिए ।
सूरज ढलने लगा था। हवा अपनी गति मंद कर , बदन को हौले से सहलाने लगी थी ।
वह सपने की बात भूल कहीं और ही जाने लगा था । किशोर मन युवा होने लगा था । महल बनाना चाहता तो था मगर पकाने के लिए रखी नींव देख उसकी तंरगे संयमित होने लगी थी ।
उसे लगने लगा कि कहने से पहले सुन लेना चाहिए ।
सपने हल्के नहीं होते , रिश्ते बेभार नहीं होते । उसे देर तक टिके रहने के लिए नींव का मज़बूत होना जरूरी है ।

"नींव के बहने से ज्यादा महल के ढ़हने से गम होता है ।"

आसमान में बादलों को देख आस लगाई । बरस जाये तो सुखे रेगिस्तान की प्यास भी बुझे और नींव भी पके ।
अब तक वो बाॅटल का सारा पानी पी चुका था जिसने उठ रही किशोर आकांक्षाओं को शीतलता प्रदान की । पानी ने आग को बुझाया नहीं बल्कि वो काम किया जो उफनते दूध पर पानी के छींटे करते हैं । दूध को स्वादिष्ट खीर बनने तक उफान को रोक , पकना ही होगा,,,, अब तक वो घर के अंदर जा चूका था । बाहर निकला जो किशोर, अब युवा समझ लिए जा रहा था ।

               
                             
                                              - छगन चहेता


          ***   ***   ***   ***   ***   ***   ***   ***

No comments:

Post a Comment

डायरी : 2 October 2020

कुछ समय से मुलाकातें टलती रही या टाल दी गई लेकिन कल फोन आया तो यूँ ही मैं निकल गया मिलने। किसी चीज़ को जीने में मजा तब आता है जब उसको पाने ...